आज पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग शुरू, राहुल, स्मृति, उमर, राजनाथ सहित इन 11 हस्तियों की साख दांव पर
Lok Sabha Election 2024 Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह से ही वोटर्स का उत्साह देखते ही बन रहा है और पोलिंग सेंटर्स के बाहर लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राहुल गांधी, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह समेत अन्य दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. वोटिंग से पहले मतदान केंद्रों पर चुनाव अधिकारियों ने EVM चेकिंग समेत अन्य तैयारियों को पूरा किया. वोटिंग को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य, उमर अब्दुल्ला और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं जिनके क्षेत्र में वोटिंग हो रही है.