ChhattisgarhPoliticsRegion

विकास के लिए 5 किमी दूर मतदान केंद्र पहुंचे नक्सल प्रभावित जीवलामरी गांव के मतदाता

Share


कांकेर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 3 विकासखंड कांकेर, चारामा और नरहरपुर में मतदान जारी है। वहीं कांकेर विकासखंड के नक्सल प्रभावित इरदाह मतदान केंद्र में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। नक्सल प्रभावित जीवलामरी गांव के ग्रामीण विकास की उम्मीद लिए 5 किलोमीटर दूर पहाड़ों से उतरकर मतदान करने इरदाह पहुंचे हैं। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण मतदान केंद्र इरदाह में सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं। मतदाताओं से बात करने पर मतदाओं ने बताया कि गांव में पेयजल की काफी समस्या है। जीवलामरी पहाड़ी पर बसा गांव है, यहां से मतदान केंद्र की दूरी 5 किलोमीटर है, पहाड़ी जंगलों से उतरकर मतदान करने पहुंचे हैं। जीवलामरी के ग्रामीण मतदाताओं ने बताया कि यहां आज तक सड़क नहीं बन पाई है. पीने को पानी नहीं है। झरिया का पानी पीने को मजबूर हैं, राशन ले जाना हो या गांव में किसी की तबियत खराब होने पर वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पाता, रास्ता नहीं होने के कारण गांव आज भी पिछड़ा हुआ है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button