Madhya Pradesh

MP में मतदाता सूची विवाद, दिग्विजय सिंह का भाजपा पर आरोप

Share

मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दावा आपत्ति की प्रक्रिया जारी है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में कांग्रेस समर्थकों के नाम काटे जा रहे हैं और बूथ लेवल एजेंटों को उनके नाम हटाने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से इस मामले का संज्ञान लेने और चुनाव आयोग को अवगत कराने की भी मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि भाजपा प्रशासन तंत्र पर दबाव बनाकर अवैध रूप से कांग्रेस समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाने का प्रयास कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button