ट्रैफिक पुलिसकर्मी तिवारी ने हेलमेट न पहनने वाले को सिखाई सड़क सुरक्षा

शहडोल जिले के चर्चित इन्फ्लुएंसर और पुलिसकर्मी विवेक तिवारी एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज के कारण सुर्खियों में हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने वाले विवेक का एक रोचक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे बिना हेलमेट बाइक चला रहे एक व्यक्ति को रोकते हैं और अपने खास स्टाइल में हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश देते हैं। बाइक चालक मजाक में कहता है कि उसका सिर इतना बड़ा है कि हेलमेट नहीं आता। इसके बावजूद विवेक तिवारी नियमों के प्रति गंभीर रहते हुए उसे सामान्य हेलमेट पहनने का प्रयास करने को कहते हैं। हेलमेट आधा भी नहीं चढ़ने पर विवेक ने इस स्थिति को भी सड़क सुरक्षा संदेश में बदलते हुए हेलमेट बनाने वाली कंपनियों से अपील की कि बड़े साइज के हेलमेट बनाए जाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट बाइक चलाने का बहाना न बना सके और सभी सुरक्षित रह सकें।







