Madhya Pradesh
VIT भोपाल में दूषित भोजन से छात्र बीमार राज्यसभा में उठा मुद्दा

भोपाल के VIT यूनिवर्सिटी कैंपस में नवंबर महीने में हुई खाद्य एवं जल जनित बीमारी की भयावह घटना अब राज्यसभा तक पहुंच गई है। राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने सदन के पटल पर इस मामले को उठाया और केंद्र सरकार से शैक्षणिक संस्थानों में खाद्य सुरक्षा के गिरते मानकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि दूषित पानी और अस्वच्छ भोजन के कारण हजारों छात्र बीमार पड़ गए, जो पूरे देश के शैक्षणिक संस्थानों में खाद्य सुरक्षा के गिरते मानकों की गंभीर चेतावनी है। सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति लागू की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इस मामले ने निजी विश्वविद्यालयों में मेस, कैंटीन और हॉस्टल की सफाई और गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।







