सात दिवसीय मैकल परिक्रमा में विश्व हिंदू परिषद जीपीएम की टीम बड़ी संख्या में हुए शामिल

पेंड्रा। विश्व हिंदू परिषद द्वारा सात दिवसीय मैकल परिक्रमा का आयोजन किया गया। विहिप के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरीया के नेतृत्व में मैकल परिक्रमा का आयोजन 5 से 11 नवंबर तक किया गया। इस परिक्रमा का समापन 11 नवंबर को गणेशधुना आश्रम में हुआ । मैकल परिक्रमा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक शामिल होकर परिक्रमा को पूर्ण किया। इस परिक्रमा में शामिल लोगों का विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी जिला जीपीएम की टीम जगह-जगह स्वागत किया एवं यात्रियों के सेवा में सत्कार किया।यह यात्रा सीताराम राम महराज जी के आशीर्वाद से प्रारंभ हुआ ।
यात्रा के मार्गदर्शक भगवान दास ने संपूर्ण यात्रियों और यात्रा में सहयोगियों को सम्मानित कर आशीर्वाद प्रदान किया। इसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया एवं उनकी टीम का सेवा भाव एवं मां नर्मदा के प्रति भक्ति ने यात्रियों एवं यात्रा के प्रमुखों के लिए एक संबल सिद्ध हुआ। इस यात्रा में स्वागत एवं सेवा की कड़ी में मुख्य रूप से स्वामी कृष्ण प्रपन्ना चार्य, पुरुषोत्तम नाथ पिपरहा,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, राजकमल तिवारी,हनुमान गर्ग, बजरंगदल जिला संयोजक सागर पटेल, मातृशक्ति संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका आकांक्षा साहू, सरोज पवार, रामजी श्रीवास, मोहिनी शंकर, प्रकाश साहू, निखिल परिहार, विनय पांडे, शुभम गुप्ता, शिवम् साहू, भूपेंद्र, देवांश, संतोषी साहू, कशिश साहू, संतोषी गोस्वामी, रश्मि बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।







