ChhattisgarhCrimePoliticsRegion

मसीज समाज की प्रार्थना सभा में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

Share


00 किसी नहीं हुई गिरफ्तारी
कवर्धा। रविवार को मसीही समाज की प्रार्थना सभा में आदर्श नगर इलाके में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
एएसपी पंकज पटेल नें कहा कि विश्व हिन्दू परिषद और मसीही समाज के लोगों की शिकायत मिली है और इसकी जांच चल रही है। यह घटना कवर्धा के आदर्श नगर इलाके के पास चर्च की है। रविवार को नियमित प्रार्थना सभा हो रही थी। इसी बीच विश्व हिन्दू परिषद, और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर हंगामा किया। यह आरोप है कि प्रार्थना के जरिए बीमारी ठीक करने, और फिर मतांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
मसीही समाज के प्रमुख फादर थामस ने मतांतरण से जुड़ी शिकायतों को खारिज करते हुए कहा कि पिछले तीस साल से रविवार को चर्च में प्रार्थना सभा होते आई है इसमें धर्मांतरण जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि विहिप के लोग हॉली किंगडम इंग्लिश स्कूल से जुड़े एक प्रकरण को लेकर नाराज हैं। फादर थामस ने बताया कि स्कूल में दो विद्यार्थी पढ़ते है, और उनके परिजन टीसी निकालना चाहते हैं। ये बच्चे पिछले साल गैरहाजिर रहे। बच्चों की फीस का भुगतान नहीं हुआ। यह राशि करीब पांच हजार के आसपास है।
उन्होंने बताया कि लगातार दबाव आ रहा था कि बच्चों को राशि लिए बिना टीसी दे दी जाए। मगर वो इसके लिए तैयार नहीं थे। बाद में झूठा आरोप लगा दिया गया कि बच्चों की धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है। इस सिलसिले में पहले भी एसएसपी से मिलकर स्कूल प्रबंधन ने अपनी बात रखी थी। आज प्रार्थना सभा में महिलाओं के साथ भी दुव्यवहार किया गया। इसकी शिकायत थाने में की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button