ChhattisgarhRegion
विनायक पेपर इंडस्ट्री के वीरेंद्र थावानी नहीं रहे

रायपुर। बंगलो नम्बर-9 फेस 2,अशोका इकॉन मोवा रायपुर निवासी श्री वीरेंद्र थावानी का मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को ददेहावसान हो गया है। उनका अंतिम यात्रा 28 जनवरी 2026, दिन बुधवार को सुबह 10 बजे निवास स्थान से देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। वे विनायक रोलोमैटिक व विनायक पेपर इंडस्ट्री के संचालक थे। वे अपने पीछे पुत्र – विवेक , विनय थावानी, भाई – रमेश भावनानी , राम ,राजेश दौदानी, पौत्र – सक्षम थावानी ,अमित बेलानी, दामाद- हेमंत लहेजा, समधी – डॉ मनोहर लहेजा, हरीश धनराजनी नागपुर, नेचल दास सूरत, साले – राजकुमार, सुरेश , राकेश, दीपक , अशोक, चंदी , राहुल वासवानी, इंदर कृष्णानी राजकुमार रूपवानी, प्रतीक रूपवानी को छोड़कर चले गए।







