ChhattisgarhMiscellaneous

विराट कोहली , यशदयाल और एबी के युवक को आने लगे फ़ोन

Share

गरियाबंद। गलती से रजत पाटीदार का नंबर माडागांव के 21 वर्षीय युवक मनीष बीसी को अलॉट हो गया। इसके बाद मनीष को विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटर्स के फोन आने लगे। यह खबर पूरे गांव में फैल गई। लोग मनीष से मिलने आने लगे। यह मामला देवभोग थाना क्षेत्र की है।

28 जून 2025 को मनीष ने देवभोग के एक मोबाइल सेंटर से नया सिम कार्ड खरीदा। मोबाइल सेंटर संचालक शिशुपाल ने मनीष को 81032776 से शुरू होने वाला नंबर जारी कर दिया। यह नंबर पहले रजत पाटीदार के नाम पर था।
एक हफ्ते बाद अपने दोस्त खेमराज के साथ इस नंबर पर वॉट्सऐप इंस्टॉल किया। इंस्टॉल करते ही प्रोफाइल पिक्चर में रजत पाटीदार की फोटो दिखाई दी। शुरू में ग्रामीणों को लगा कि यह सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी है, लेकिन कुछ दिनों बाद मनीष को कॉल करने वाले खुद को विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स बताने लगे थे।
शुरुआत में उसने इसे प्रैंक कॉल समझकर मजाकिया अंदाज में बातें कीं। बाद में यह खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग क्रिकेटरों के साथ हुई बातचीत के बारे में जानने के लिए घर पहुंचने लगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button