Chhattisgarh

धर्मांतरण विवाद में हिंसक घटना, ईकनार गांव में दो परिवार प्रभावित

Share

अबूझमाड़ क्षेत्र के ओरछा ब्लॉक के ईकनार गांव में धर्मांतरण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। आरोप है कि कुछ ग्रामीणों ने गांव में मतांतरित दो परिवारों के 16 सदस्यों के साथ मारपीट की और उन्हें गांव से भगा दिया। घटना में पीड़ित परिवारों के घर तोड़ दिए गए और उनकी राशन सामग्री तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज आग के हवाले कर दिए गए। घायल परिवार के सदस्य किसी तरह जान बचाकर ओरछा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सामने आने के बाद और अधिक चर्चा में आ गई है, हालांकि वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। प्रशासन और पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और गांव में सुरक्षा बलों की तैनाती कर हालात पर नजर रखी जा रही है, लेकिन मौके पर तनाव अभी भी बरकरार है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button