CrimeNational

ईद पर हिंसक झड़प, नमाज़ी आपस में भिड़े

Share

ईद के मौके पर आज सुबह से मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर रहे हैं। वहीं यूपी में कई जगहों में मारपीट से उपजे तनाव की खबरें भी सामने आई हैं। मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद गोली चली जिससे एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी है।। बच्चों के बीच हुई कहासुनी के बाद एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद पथराव और मारपीट हुई और गोली भी चली। इस बवाल में आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकिदोनों पक्षों में से अभी किसी ने पुलिस को तहरीर नही दी है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई है। जानी एस ओ के मुताबिक आज सुबह यह घटना हुई है, तहरीर मिलने पर.कार्रवाई होगी।

वहीं, हापुड़ में ईद की नमाज के दौरान पुलिस और नमाजियों के बीच जमकर बहस हुई। ईदगाह में जगह भरने के बाद पुलिस ने नमाजियों को रोका था, रोकने से नमाजी नाराज हो गए थे। बाद में पुलिस के समझाने पर नमाजी वापस लौटे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button