National

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने फूंका BJP नेता का घर

Share

मणिपुर में शनिवार को एक बार फिर तनाव का माहौल देखने को मिला, जब कुकी-जो समुदाय के सदस्यों ने आदिवासी बहुल इलाकों में तीन रैलियां निकालीं. इन रैलियों में उन्होंने अलग प्रशासन की मांग की और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के कथित वायरल ऑडियो क्लिप के खिलाफ विरोध जताया, जिसमें कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां सुनाई दे रहीं हैं. इस बीच, पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने चूड़ाचांदपुर में तुइबोंग उप-मंडल के पेनियल गांव में भाजपा प्रवक्ता माइकल लामजाथांग के पैतृक आवास में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे आग लगा दी.

पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान घर के परिसर में खड़ी एक कार को भी आग के हवाले कर दिया गया. इस हमले को लेकर सीम एन. बीरेन सिंह ने एक्स पर लिखा, “हमारे लोगों (इस मामले में थाडू) को बार-बार शांति रैलियों की आड़ में अक्सर निशाना बनाना, एक बेहद परेशान करने वाली प्रवृत्ति है. इस तरह की उकसावे वाली हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. संभावित खतरों की पूर्व चेतावनी के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button