बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, दबाव में चीफ जस्टिस ने की इस्तीफे की घोषणा
बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद अब चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने अपने पद से हटने का फैसला किया है. यहां बीते कई दिनों जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन का रुख शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ मुड़ गया, जहां प्रदर्शनकारी छात्रों ने कोर्ट परिसर को चारों तरफ से घेर लिया और चीफ जस्टिस सहित सभी जजों के इस्तीफे की मांग की. इस प्रदर्शनकारियों ने उन्हें दोपहर 1 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद चीफ जस्टिस ने इस्तीफे का फैसला ले लिया.
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ शाम को होने वाली बैठक के बाद वह अपना इस्तीफा सौंपेंगे. वहीं डेली स्टार के मुताबिक, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया और चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन और अपीलीय डिवीजन के जजों को दोपहर 1 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दे दिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि अगर जज अल्टीमेटम से पहले इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे उनके आवासों का घेराव करेंगे. तनाव बढ़ने पर चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट परिसर से निकलकर चले गए थे.