ChhattisgarhRegion

औषधि नियमों का उल्लंघन, 10 मेडिकल स्टोर्स को कारण बताओ नोटिस जारी

Share


गरियाबंद। अवैध दवा बिक्री पर सख्ती दिखाते हुए औषधि प्रशासन ने औचक निरीक्षण किया और 10 मेडिकल स्टोर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया। स्वास्थ्य विभाग ने कोटपा एक्ट, 2003 के तहत कार्रवाई करते हुए 96 चालान काटे और 3,840 रुपये जुर्माना वसूला। इसके साथ ही स्थानीय समुदायों में जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को सतर्क किया जा सके।
औषधि निरीक्षक सुनील कुमार खरांशु और धर्मवीर सिंह ध्रुव की टीम ने ब्लॉक छुरा, फिंगेश्वर, मैनपुर और देवभोग में 22 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। जांच के दौरान 10 मेडिकल स्टोर्स में औषधि नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिनमें देवांगन मेडिकल स्टोर्स, मां विमला मेडिकल स्टोर्स, एस.के. मेडिकल स्टोर्स, विद्या मेडिकल स्टोर्स, शीतल मेडिकल स्टोर्स, सौरभ मेडिकोज, उज्जवल मेडिकल स्टोर्स, लक्ष्मी मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स और सदाफल मेडिकल स्टोर्स शामिल है। इन सभी स्टोर्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button