विनोद कुमार शुक्ल का कृषि विश्वविद्यालय परिवार ने किया अभिनंदन

00 शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलने से कृषि विश्वविद्यालय भी हुआ गौरवांवित : डॉॅ. चंदेल
00 कृषि महाविद्यालय रायपुर में शुक्ल ने प्राध्यापक के रूप में तीस वर्ष सेवाएं दीं
रायपुर। भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल का आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की ओर से अभिनंदन किया गया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने आज विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों एवं अपने सहयोगियों के साथ ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित श्री विनोद कुमार शुक्ल के निवास पर जाकर उनको शॉल और श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि श्री विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलना छत्तीसगढ़ के साथ-साथ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे अध्यापक के रूप में उन्हें एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर के समस्त विद्यार्थियों को श्री शुक्ल से स्नेह एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने छात्र जीवन के दौरान श्री शुक्ल के साथ जुड़ी यादें ताज़ा कीं। मुलाकात के दौरान श्री शुक्ल ने कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चंदेल तथा उनके सहयोगियों से कुशल-क्षेम पूछा। उल्लेखनीय है कि श्री विनोद कुमार शुक्ल कृषि महाविद्यालय रायपुर में कृषि विस्तार विभाग में प्राध्यापक के रूप में लगभग 30 वर्ष तक कार्यरत रहे। श्री विनोक कुमार शुक्ल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप में विश्वविद्यालय को नई पहचान एवं उचाईयां प्रदान की। श्री शुक्ल उस दौरान तथा यहां से सेवानिवृत्ति के पश्चात भी निरंतर साहित्य साधना में रत रहे। इस अवसर पर निदेशक शिक्षण डॉ. एस.एस. सेंगर, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, रायपुर डॉ. जी.के. दास, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर डॉ. विनय कुमार पाण्डेय, अधिष्ठाता खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर डॉ. ए.के. दवे, संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.एस. टुटेजा एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा भी उपास्थित थे।
