ChhattisgarhMiscellaneous
कोत्तागुड़म-किंदलूर रेल लाइन सर्वे को ग्रामीणों ने रोका

बीजापुर। कोत्तागुड़म-किंदलूर रेल लाइन के सर्वे को ग्रामीणों ने रोक दिया है। लोगों का कहना है कि यह सर्वे बिना सहमति के किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन कर सर्वे बंद करने की मांग की। उन्होंने इसे ज़मीन कब्जाने की साजिश बताया है। लोगों ने कहा कि वन में रहते हैं और उनकी जीविका चलती है। युवा भी इस आंदोलन में शामिल हुए। लोगों ने वैकल्पिक योजना बनाने की मांग की है। यह आदिवासी अधिकारों की रक्षा की लड़ाई है।
