अवैध रेत खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फिर सड़कों पर फूट पड़ा है। उमरिया जिले की महाकाल मिनरल्स कंपनी के खिलाफ ग्राम पंचायत पोड़ी कलां के ग्रामीणों ने ब्यौहारी थाना क्षेत्र में मोर्चा खोलकर धरना-प्रदर्शन शुरू किया, जिससे रेत से लदे ट्रकों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी उमरिया जिले की सीमा से बाहर आकर अमिलिया टेढ़ी घाट में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रही है, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है, सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और हादसों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनका रोष बढ़ गया। यादव महासभा के जिला उपाध्यक्ष हेमराज यादव ने चेतावनी दी कि यदि अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन और उग्र होगा। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और ग्रामीण जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।







