Chhattisgarh
ग्रामीणों ने जंगल में कूप कटिंग पर विरोध जताया

कोलगा गांव में कूप कटिंग को लेकर ग्रामीणों का विरोध बुधवार सुबह एक बार फिर तेज हो गया। पसरखेत वन परिक्षेत्र के गुफा एरिया, बांधा पतरा, ढोंड़टिकरा और मोहनपुर के जंगलों में करीब 40 मजदूर कूप कटिंग का काम कर रहे थे, तभी बड़ी संख्या में ग्रामीण—including महिलाएं—मौके पर पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए वन विभाग के कर्मचारी और मजदूर मौके से वापस लौट गए। ग्रामीणों ने पेड़ कटाई में इस्तेमाल होने वाले औजारों को भी कब्जे में ले लिया। कोरबा वनमंडल की डीएफओ प्रेमलता यादव ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से अभी तक कोई औपचारिक मांग पत्र नहीं मिला है और मामले का समाधान बातचीत के माध्यम से किया जाएगा।






