स्मार्ट मीटर के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया रोष

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बरखेड़ा हसन में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतर आए। सोमवार को ग्रामीणों ने दोराहा-भोजापुरा मार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर रखा और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा मंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बस स्टैंड से मुख्य मार्ग तक पैदल रैली निकालकर सड़क पर बैठ गए। सूचना मिलने पर अहमदपुर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से चर्चा की, लेकिन ग्रामीण विद्युत विभाग के किसी जिम्मेदार अधिकारी की उपस्थिति की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद अहमदपुर विद्युत केंद्र के जे ई शिवराम मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने विरोध समाप्त किया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। लगभग एक घंटे तक बंद रहने के बाद मार्ग खोल दिया गया। विरोध के दौरान ग्राम के सरपंच और भाजपा नेताओं ने दूरी बनाए रखी, जिससे ग्रामीणों में उनके खिलाफ आक्रोश भी देखा गया।






