ChhattisgarhPoliticsRegion

बुडरा के ग्रामीणों ने 13 मृतकों व बाहरी लोगों से फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाकर सौंपा ज्ञापन

Share


कोंड़ागांव। जिले में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के द्वितीय चरण के मतदान में 13 मृतकों एवं बाहरी लोगों से फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाकर माकड़ी विकासखंड के ग्राम पंचायत बुडरा के सौकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने आज सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे।
ग्रामीणों का आरोप है कि 20 फरवरी को द्वितीय चरण का मतदान के दौरान बुडरा ग्राम पंचायत सरपंच के लिए हुए मतदान में बड़ी संख्या में फर्जी मतदान कराया गया है। मतदान को दौरान बाहरी लोगों ने भी मतदान किया है। साथ ही मृत व्यक्ति के नाम का भी मतदान करवाया गया है, जिससे चुनाव परिमाण प्रभावित हुआ है। इस पूरे मामले की जांच के साथ ही दोबारा चुनाव करवाये जाने की मांग ग्रामीणों ने किया है। ग्राम पंचायत बुडरा के सरपंच पद के लिए दो प्रतयाशी कविता मंडावी व सविता मारकम के बीच मुकाबला था। वही सविता मरकाम 3 मतों से जीत गई । ज्ञापन सौपने पंहुचे ग्रामीण बुधमन पांडे ने बताया कि 13 मृतकों एवं गांव से बाहर गये मतदाताओं का भी बाहरी लोगों से फर्जी मतदान करवाया गया है। विजेता मात्र 3 मतों से जीत दर्ज किया है, इसी लिए हम लोग कविता मंडावी के पक्ष में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर फर्जी तरीके से मतदान की जांच एवं दोबारा चुनाव की मांग किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button