ChhattisgarhRegion

अन्ड्री में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर ग्रामीणों की आपत्तियां हुई दूर, एसआईआर जारी

Share


बीजापुर। जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन की टीम ग्राम अन्ड्री पहुंची। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व अन्ड्री के ग्रामीणों ने बीएलओ एवं सर्वे टीम को गांव में सर्वे करने से रोक दिया था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा के निर्देश पर जनपद पंचायत बीजापुर के सीईओ पीआर. साहू के नेतृत्व में गंगालूर तहसीलदार बीके. डहरिया, जनपद सदस्य हिमांशु गायता, पीडिय़ा के सरपंच सन्नू अवलम, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, गमपुर-पीडिय़ा के सचिव तथा रोजगार सहायक सहित टीम अन्ड्री पहुंचकर टीम के समझाइश के बाद ग्रामीण सरपंच पारा में एकत्र हुए। इस दौरान जनपद सीईओ ने ग्रामीणों को सभी शासकीय योजनाओं एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। सरपंच पीडिय़ा ने पूरी चर्चा का गोंडी भाषा में अनुवाद कर ग्रामीणों को समझाया, लंबी वार्ता के बाद ग्रामीणों ने सर्वे कार्य के लिए सहमति प्रदान की। ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन द्वारा आज 3 दिसंबर को बीएलओ, सचिव और पटवारी की उपस्थिति में अन्ड्री में सर्वे किया। प्रशासन की इस पहल से अन्ड्री में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य अब सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button