ग्रामीणों ने कोडेकुर्से गांव में धर्मांतरित चार परिवारों के 21 लोगों को घर वापसी करवाया

कांकेर। जिले के दुर्गुकोन्दल ब्लॉक के ग्राम कोडेकुर्से में चार परिवारों के 21 लोगों ने सार्वजनिक रूप से अपने मूल धर्म और संस्कृति को पुन: अपनाकर घर वापसी की । सुरुंगदोह और साधुमिच गांव के रहने वाले इन 4 परिवारों के 21 सदस्यों ने स्वेच्छा से घर वापसी की। इस अवसर पर गायता, पटेल और समाज प्रमुखों की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। वापसी करने वाले सदस्यों को पीला चावल (अक्षत) देकर और पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया, जो समाज में उनकी स्वीकार्यता का प्रतीक है। समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सभी का स्वागत किया और सभी धर्मांतरित को घर वापसी करवाया गया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में लगातार हो रहे धर्मांतरण को लेकर ग्रामीणों में गहरा असंतोष है। इसी के चलते कई परिवार अब पुन: अपनी पारंपरिक आस्था की ओर लौटने का निर्णय ले रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि समाज और संस्कृति की पहचान बनाए रखने के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अन्य धर्मांतरित परिवारों से भी सामाजिक एकता के हित में अपने मूल धर्म में लौटने की अपील की।
ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ते धर्मांतरण की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अपनी संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से क्षेत्र के 30 गांवों के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मूल संस्कृति बचाव समिति का गठन किया गया है। समिति का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता को मजबूत करना और उन धर्मांतरित परिवारों को पुन: अपनी जड़ों से जोडऩा है।







