ChhattisgarhRegion

देवडोंगर गांव में प्रार्थना सभा का ग्रामीणों ने किया विरोध, ईसाई मिशनरियों पर लगाया आरोप

Share


कांकेर। जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत देवडोंगर गांव में सुखदर मंडावी के घर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस प्रार्थना सभा को लेकर तनाव की स्थिति बन गई, ग्रामीणों ने एक घर में आयोजित सभा का विरोध करते हुए ईसाई मिशनरियों पर प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया। मिली जानकारी के अनुसार इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने सभा को बंद करने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
विदित हो कि कांकेर जिले में धर्मांतरण का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है, जिले के अलग-अलग इलाकों में धर्मांतरण को लेकर विरोध के स्वर देखने को मिल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि वे अपनी पारंपरिक मान्यताओं और मूल संस्कृति को बचाना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में धर्म का प्रचार करने या लोगों को भ्रमित करने की अनुमति नहीं देंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर ईसाई मिशनरियों की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचित किया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे भविष्य में और उग्र आंदोलन करेंगे। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button