ग्रामीणों का पटरी पर विरोध रेलवे स्टेशन और ट्रेन स्टॉपेज की मांग जारी

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के भदौरा गांव में रेलवे स्टेशन और ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। हजारों की संख्या में ग्रामीण, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, पटरी पर बैठकर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय नेता आनंद सिंह दद्दुआ के समर्थन में यह आंदोलन जारी है। जिले के प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए कई थानों का बल मौके पर तैनात किया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। भदौरा गाँव जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित है। यहां कई वर्षों से सिंगरौली से कटनी और अन्य क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेन के स्टॉपेज सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध होता रहा है। रेलवे अधिकारियों द्वारा कई बार आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन रोका गया, लेकिन मांगें पूरी न होने पर ग्रामीणों ने आज फिर से पटरी पर बैठकर आंदोलन शुरू कर दिया। समाचार के लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांग पूरी होने तक वहीं बैठे हुए थे।







