शिक्षक न मिलने से ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

दुर्ग जिले के ग्राम बेलौदी में स्कूलों में शिक्षकों की कमी से परेशान मिडिल और प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पालकों के साथ मिलकर सोमवार को दुर्ग–नगपुरा रोड पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 4 से 6 महीनों से वे लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही थी, क्योंकि मिडिल और प्राइमरी स्कूल दोनों में केवल एक-एक शिक्षक ही कार्यरत थे, वह भी बीएलओ ड्यूटी में लगे होने के कारण स्कूल नहीं पहुँच पा रहे थे। जिसे लेकर ग्रामीण सड़क पर बैठकर धरना देने को मजबूर हुए। वहीं संकुल प्राचार्य कुमुद सिंह ने बताया कि स्कूल में दो परमानेंट शिक्षक और एक प्रधान पाठक थे, लेकिन प्रधान पाठक का प्रमोशन होने पर उनका स्थानांतरण कर दिया गया। इसके अलावा एक शिक्षक दुर्घटना में घायल होने से अवकाश पर हैं। प्राचार्य ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शनिवार को कार्रवाई की गई है और सोमवार से सभी शिक्षकों को सेवा में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल प्राथमिक स्कूल में 96 और मिडिल स्कूल में 61 छात्र अध्ययनरत हैं, जिनकी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन पर ग्रामीण लगातार दबाव बना रहे हैं।







