Chhattisgarh

शिक्षक न मिलने से ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Share

दुर्ग जिले के ग्राम बेलौदी में स्कूलों में शिक्षकों की कमी से परेशान मिडिल और प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पालकों के साथ मिलकर सोमवार को दुर्ग–नगपुरा रोड पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 4 से 6 महीनों से वे लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही थी, क्योंकि मिडिल और प्राइमरी स्कूल दोनों में केवल एक-एक शिक्षक ही कार्यरत थे, वह भी बीएलओ ड्यूटी में लगे होने के कारण स्कूल नहीं पहुँच पा रहे थे। जिसे लेकर ग्रामीण सड़क पर बैठकर धरना देने को मजबूर हुए। वहीं संकुल प्राचार्य कुमुद सिंह ने बताया कि स्कूल में दो परमानेंट शिक्षक और एक प्रधान पाठक थे, लेकिन प्रधान पाठक का प्रमोशन होने पर उनका स्थानांतरण कर दिया गया। इसके अलावा एक शिक्षक दुर्घटना में घायल होने से अवकाश पर हैं। प्राचार्य ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शनिवार को कार्रवाई की गई है और सोमवार से सभी शिक्षकों को सेवा में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल प्राथमिक स्कूल में 96 और मिडिल स्कूल में 61 छात्र अध्ययनरत हैं, जिनकी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन पर ग्रामीण लगातार दबाव बना रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button