ChhattisgarhMiscellaneous

गोढ़ी में ग्राम सभा कर ग्रामीणों ने लगाईं अवैध शराब पर प्रतिबन्ध

Share

रायपुर । मंदिर हसौद के ग्राम गोढ़ी में ग्रामीणों ने ग्रामीण व्यवस्था के तहत अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। उन्होंने बाकायदा ग्राम सभा में सर्वसम्मति से पारित किया है। इसके अनुसार अवैध शराब बिक्री करते पकड़वाने वाले को पुरस्कृत व बेचने वाले को दंडित किया जाएगा ।
ग्राम गोढ़ी के ग्रामीण अवैध शराब बिक्री से गांव में व्याप्त अशांति से आक्रोशित हैं । इस पर कोई ठोस कार्यवाही न‌ होने से कोचियों के हौसले बुलंद हो गए हैं । सम्बन्ध में पूर्व और वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों ने इस बारे सभी का ध्यान आकृष्ट कराया परन्तु उपेक्षा की गई । इसके बाद ग्राम सभा आयोजित कर इसे लागू करने का फैसला किया।इसकी जानकारी किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा को ग्राम प्रमुखों ने दी । उन्होंने सांसद बृजमोहन अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, पुलिस महानिदेशक अमरेश मिश्रा , पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह, नया रायपुर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व थाना प्रभारी आशीष यादव को दी। उन्होंने असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आग्रह किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button