वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया लाठी डंडे से हमला, पढ़े पूरी खबर

बालोद। डिप्टी रेंजर, वनपाल, दो फॉरेस्ट गार्ड की टीम डौंडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत पेवारी कक्ष क्रमांक 156 में पर्रकुलेशन टैंक का निरीक्षण करने पहुंची थी। इसी दौरान अचानक 50 से 60 ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से टीम पर हमला कर दिया। इस समय टीम के साथ ड्राइवर और दो चौकीदार भी मौजूद थे। हमले में चारों वनकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों ने कक्ष क्रमांक 156 में काम करने वाली 5-7 महिलाओं पर भी हमला किया। सभी ने भागकर जान बचाई।
घायलों को डौंडी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वन विभाग ने डौंडी थाने में ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्रामीण भी वनकर्मियों के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। घटना के सम्बन्ध में डौंडी वन परिक्षेत्र के रेंज अफसर जीवन भोंडेकर ने बताया कि पेंवारी कक्ष क्रमांक 156 में पर्रकुलेशन टैंक का निरीक्षण करने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची थी।
