Chhattisgarh

नहर नाले की साइज छोटी होने से ग्रामीणों में आक्रोश, बंद कराया काम

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामगांव आर में बड़े नहर सिपकोना की शाखा टेमरी सुरपा माइनर लाइनिंग का कार्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकृति प्रदान किया था।जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है।इस शाखा के निर्माण में अप्रोच केनाल की पाइप छोटा कर दिया गया है साथ ही लाइनिंग कार्य में किसानों की पानी आपूर्ति हेतु केनाल नाली की भी साइज छोटा होने से किसानों को भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज सुरपा,चारभाठा,अकतई, निपानी,ओदरागहन के किसानों ने निर्माण कार्यों में भारी नाराजगी व्यक्त किया है।

किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए दुर्ग ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने अधिकारियों के साथ कार्य स्थल का जायजा लेने पहुंचे। साथ ही जल संसाधन विभाग के एसडीओ,इंजीनियर को किसानों की मांग से अवगत कराते हुए त्वरित निराकरण के लिए निवेदन किया।उन्होंने बतलाया कि दक्षिण पाटन में हमेशा से निस्तारी पानी,फसल की अपासी पानी,पेयजल के लिए संघर्ष क्षेत्रवासियों के किया है।इस समय में भी हम सबके साथ खड़े है।

सभी किसानों ने एकजुट होकर अपनी मांग को कलेक्टर,एसडीएम,जलसंसाधन विभाग को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लेते हुए मांग पूरा नहीं होने से उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button