पूर्व सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

कवर्धा। ग्राम पंचायत दशरंगपुर के पूर्व सरपंच राजू खान पर 50 लाख से अधिक के भ्रष्टाचार का आरोप है।
ग्रामीणों ने आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर इसकी शिकायत कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ से की है।
ग्रामीणों और उपसरपंच दुर्गेश साहू का आरोप है कि पंचायत में आए विकास कार्यों के फंड का दुरुपयोग कर पूर्व सरपंच राजू ने अपनी जेब भरी। इसकी शिकायत कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ से की है।
शिकायत पर जाँच में जनपद पंचायत के पांच सदस्यीय दल ग्राम पंचायत दशरंगपुर पहुंचा।
उन्होंने यहां हुए कार्यों की भौतिक जांच शुरू कर दी है। जांच दल जिओ टैगिंग के माध्यम से पूर्व में किए गए तथाकथित विकास कार्यों की पड़ताल कर रहा है।
ग्रामीणों ने कि गांव में 40 साल पुराने बोर खनन के नाम पर राशि निकाली गई, जबकि ऐसा कोई काम नहीं हुआ। सड़क, पानी टंकी और अन्य मूलभूत सुविधाओं के नाम पर भी फर्जीवाड़ा कर पैसे की बंदरबांट की गई। इस संबंध में उपसरपंच दुर्गेश साहू ने सूचना का अधिकार के तहत पंचायत में जानकारी मांगी थी, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

