Chhattisgarh
खदान ब्लास्टिंग में ग्रामीण की मौत, मुआवजा और नौकरी पर सहमति

एसईसीएल दीपका खदान में हुई हैवी ब्लास्टिंग में रेकी गांव निवासी लखन पटेल की मौत के बाद सोमवार को क्षेत्र में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा और रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर करीब 7 घंटे तक आंदोलन किया। प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच वार्ता के बाद मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को एसईसीएल की कलिंगा कंपनी में नौकरी देने पर सहमति बनी, जिसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया। पटेल समाज के अध्यक्ष उत्तम पटेल ने कहा कि क्षेत्र में कई प्रभावित परिवार हैं, जिन्हें मुआवजा दिलाने के लिए लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा है और उन्होंने सभी मामलों के त्वरित समाधान की भी मांग प्रशासन से की है।







