असम प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए विकास उपाध्याय

00 असम में जन-आकांक्षाओं को स्वर देने और संगठन को मजबूत करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं – विकास
रायपुर । पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि आज असम प्रदेश के नवनियुक्त पदाधिकारियों की इंदिरा भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रभारी महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल एवं असम प्रदेश के प्रभारी जितेन्द्र भंवर सिंह से मुलाकात हुई।
उपाध्याय ने बताया कि इस बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव गोगई एवं कार्यकारी अध्यक्ष जाकिर हुसैन सिकदार, श्रीमती रोसलीना तिर्के एवं प्रदीप सरकार के साथ असम प्रदेश के स्पेशल ऑब्जर्वर विकास उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान राज्य में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, जनसंपर्क अभियानों को तेज करने तथा भावी रणनीतियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के मार्गदर्शन में हम असम में जन-आकांक्षाओं को स्वर देने और संगठन को मजबूत करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं और आने वाले दिनों में 2026 जो एक लक्ष्य असम को लेकर है, उन सभी बातों को असम प्रदेश की लीडरशीप ने बैठक में रखा है, जिसके फलस्वरूप आने वाले दिनों में काफी अच्छे परिणाम हमें मिलेंगे।







