ChhattisgarhPoliticsRegion
विकास तिवारी कांग्रेस से 6 साल के लिए हुए निष्कासित

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रवक्ता विकास तिवारी को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई झीरम घाटी हमले से जुड़े बयान और न्यायिक जांच आयोग को लेकर की गई टिप्पणी के बाद की गई है।
विगत दिनों कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी के द्वारा झीरम घाटी मामले में गठित न्यायिक जांच आयोग को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नार्को टेस्ट कराये जाने हेतु दिये गये आवेदन के संदर्भ में जारी कारण बताओ नोटिस का प्राप्त जवाब संतोषजनक नही होने के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार विकास तिवारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 06 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।







