विजय शर्मा के बयान मनरेगा, पुलिस भर्ती, ड्रोन पेट्रोलिंग और नशा नियंत्रण

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने हाल ही में कई मुद्दों पर बयान दिया है। मनरेगा के नाम बदलने को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि गांव वालों को 100 से 150 दिन रोजगार मिल रहा है, इसलिए कांग्रेस को आपत्ति क्यों है। उनका कहना था कि गांवों में सकारात्मक बदलाव आया है और भाजपा गांधी जी की मान्यताओं के करीब है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर राजनीति करनी चाहिए और अगर कल हार हुई तो EVM पर रोना रोएगी। पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि प्रक्रियागत बदलाव करने चाहिए और मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि वेटिंग लिस्ट बढ़ा दी जाए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की समस्याएं रविवार को सुनी गईं। केरल में युवक की मौत पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि मांग सही है, लेकिन प्रक्रिया पहले से ही जारी है, और नेता प्रतिपक्ष को घुसपैठियों के प्रति लोगों के आक्रोश को समझना चाहिए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पहली बार ड्रोन के जरिए पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी, जिससे पेट्रोलिंग और सख्त होगी। नशे से जुड़े वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में पुलिस की कार्रवाई तेज हुई है, पुलिस एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन कर रही है और दोषियों तक जल्द पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।







