Madhya Pradesh

500 रुपये मजदूरी का झांसा, विदिशा पुलिस ने छुड़ाए 20 मजदूर

Share

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से मानवीय पुलिसिंग की एक सराहनीय मिसाल सामने आई है, जहां विदिशा पुलिस ने महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए 20 आदिवासी मजदूरों को सुरक्षित मुक्त कराकर उनके घर वापस पहुंचाया। 6 जनवरी को थाना दीपनाखेड़ा क्षेत्र से सूचना मिली थी कि ग्राम बरबटपुर के मजदूरों को 500 रुपये प्रतिदिन मजदूरी का लालच देकर महाराष्ट्र ले जाया गया और वहां जबरन काम कराया जा रहा था, जिससे वे लौट नहीं पा रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देश पर महाराष्ट्र पुलिस से समन्वय किया गया और ग्राम गिरोली, थाना वाशी, तहसील भूम, जिला धराशिवा से सभी मजदूरों को सकुशल छुड़ाकर विदिशा लाया गया। अपनों से मिलते ही मजदूरों और उनके परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान इस सफल कार्रवाई की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button