Madhya Pradesh
अनिल केवट के अड्डे पर खुले जुए का वीडियो आया सामने

शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम छाता में खुलेआम जुए का खेल चल रहा है। जंगल में ताश की थाप के बीच लोग खुलेआम दांव लगाते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार, यह जुआ अनिल केवट द्वारा संचालित अड्डे पर खेला जा रहा है, जहां रोजाना लाखों रुपये के दांव लगाए जाते हैं। वीडियो में जुआरी खुद मोबाइल में रिकॉर्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं, जैसे उन्हें किसी कार्रवाई का डर ही न हो। आसपास के क्षेत्रों से भी लोग जुआ खेलने यहां पहुंचते हैं। सवाल यह उठ रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे खुले जुए की भनक पुलिस को कैसे नहीं लगी या क्या पुलिस जानबूझकर अनजान बनी हुई है। अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के सामने आने के बाद बुढार थाना पुलिस क्या कार्रवाई करती है।







