ChhattisgarhCrimeRegion

दलपत सागर के पास चाकूबाजी करते बदमाशों का विडियों वायरल

Share


जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चाकुबाजी करने वाले बदमाशों के हौसले बुलंद है। विदित हो कि कुछ दिन पहले शहर के दलपत सागर के पास चाकूबाजी की घटना सामने आई थी। वहीं अब ऐसा ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक दूसरे युवक पर चाकू से हमला करने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में वायरल हुआ यह वीडियो शहर में स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप के पास बीते शनिवार रात का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक युवक बेखौफ अपने हाथों में चाकू लिए दूसरे युवक पर बीच सड़क में हमला करने की प्रयास करते हुए दिखाई दे रहा है । हमले में नाकाम होने के बाद चाकुबाज युवक अपनी बाइक, जिसकी नम्बर प्लेट में जाट लिखा हुआ है, में सवार होकर वहां से जाते हुए भी दिखाई दे रहा है । वहीं इस वीडियो में दो अन्य युवक भी दिखाई दे रहे है। इस मामले में किसी तरह की कोई शिकायत पुलिस को अभी तक नही हुई है । शहर में बढ़ते चाकुबाजी की घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आसामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। इन्हें कानून का किसी तरह का कोई खौफ भी नही है, हालांकि सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो की पुष्टि हम नही करते है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button