ChhattisgarhRegion

सांसद ने फोन पर अभद्र भाषा का किया प्रयोग, वीडियो वायरल

Share


कांकेर। जिले के कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। बताया जा है कि रावघाट इलाके के ट्रैक्टर व जेसीबी मालिकों ने ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं करने की शिकायत की थी। जिस पर सांसद जेसीबी मालिक के फोन से ठेकेदार से बात करने लगे। तभी अचानक सांसद बिफर गए और पब्लिक के सामने ही ठेकेदार को अपशब्द कहने लगे, इसका वीडियो अब शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांकेर सांसद भोजराज नाग ने कहा कि मुझे गाली दी, इसलिए मैने कहा मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पूरे मामले में ट्रेक्टर और जेसीबी मालिक ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसे लेकर भैंसगांव में रावघाट परियोजना को लेकर एक बैठक रखी गई थी, इसमें सांसद भोजराज नाग पहुंचे थे। बैठक के पीडितों के द्वारा अपनी समस्या बताने के दौरान उन्होंने अपनी बात रखते हुए मोबाइल से ठेकेदार की बात सांसद भोजराज नाग से करवाई। वीडियो में सांसद कह रहे हैं कि कौन बौल रहे हो? ग्रामीणों का पैसा क्यों नही दे रहे हो? इस पर फोन पर दूसरी ओर मौजूद ठेकेदार अजय साहू भड़क गया और कहने लगा कौन बोल रहा है बे। इसके बाद अपशब्द कहते हुए बोला कि तुम कौन होते हो मुझे पैसा देने के लिए बोलने वाले। मामले में रावघाट पुलिस आरोपी ठेकेदार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर इसकी जांच कर रही है।
रावघाट थाना प्रभारी सोमेंद्र बघेल ने बताया कि रावघाट पुलिस ने सांसद के निर्देश और ग्रामीणों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। ठेकेदार अजय साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। हालांकि ठेकेदार ने जमानत याचिका दायर कर न्यायालय से जमानत ले ली है, उसे रिहा कर दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button