Chhattisgarh
दुर्ग में एसडीओ एमए खान का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, ठेकेदार ने 1.2 लाख रुपए दिए

दुर्ग जिले में अमृत जल जीवन मिशन के तहत कार्यरत एसडीओ एमए खान पर रिश्वत लेने का आरोप सामने आया है। बताया गया है कि उन्होंने ठेकेदार से हर बिल पास करने के बदले 11 प्रतिशत कमीशन की मांग की। जब ठेकेदार ने यह कमीशन नहीं दिया, तो उसका बिल अटक गया। परेशान ठेकेदार ने 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत दी और पूरी घटना का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिलहाल एसीबी ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेने के लिए जिले के अधिकारियों से जानकारी मांगी है।







