Madhya Pradesh
मैहर जू तेंदुए के पास खतरनाक मस्ती का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के मैहर जिले के मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी और जू में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवक, जिसकी इंस्टाग्राम आईडी कुंवर शिवम सिंह बघेल के नाम से बताई जा रही है, तेंदुए के एनक्लोजर के बिल्कुल पास जाता दिख रहा है। वह मफलर को लोहे की जाली के बीच से अंदर डालकर तेंदुए को खींचने की कोशिश करता है। तेंदुआ कुछ क्षणों के लिए मफलर को पकड़ भी लेता है। यह घटना उस समय हुई जब मौके पर जू स्टाफ मौजूद नहीं था। वीडियो में दिखी यह लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती थी, लेकिन युवक बेखौफ होकर यह करतूत करता रहा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक सामने आई है।





