Madhya Pradesh

मां नर्मदा स्थल पर शराब पीने का वीडियो वायरल, धार्मिक आस्था में आक्रोश

Share

इंदौर–खंडवा–इच्छापुर–ऐदलाबाद मार्ग पर स्थित मोरटक्का खेड़ीघाट नर्मदा नदी पुल से एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों में आक्रोश फैल गया है। वीडियो में एक युवक खुलेआम शराब की बोतल लहराते हुए, पवित्र नर्मदा क्षेत्र में शराब पीता नजर आ रहा है। यह वही स्थान है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मां नर्मदा केवल एक नदी नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। ऐसे आस्था के केंद्र पर शराब का सेवन और उसका प्रदर्शन करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है और युवाओं में गलत प्रवृत्तियों को भी उजागर करता है। घटना के बाद प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने आरोपी युवक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई, धार्मिक स्थलों पर शराब सेवन पर सख्त प्रतिबंध और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button