ChhattisgarhCrime
ड्रग्स लेती दिखी युवती का वीडियो वायरल, राजनीतिक दलों में घमासान

रायपुर। राजधानी के एक होटल में युवती के ड्रग्स लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है सामने आया है। वायरल वीडियो में युवती 500 रुपए के नोट में ड्रग्स की लाइन बनाते और फिर चाटते हुए दिख रही है। वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक पार्टियों में घमासान मच गया है। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने इसको लेकर सरकार पर ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। भाजपा ने कांग्रेस के इस बयान पर पलटवार किया है।
पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने ड्रग्स मामले को लेकर सरकार को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रही है। ड्रग्स माफिया युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेल रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि डबल इंजन सरकार में ड्रग्स कहां से आ रही है?
