ChhattisgarhPoliticsRegion
गुरु चरण सिंह होरा की गिरफ्तारी को लेकर पीडि़त संघ ने दिया धरना

रायपुर। गुरु चरण सिंह होरा पीडि़त संघ के परिवार ने रविवार को आजाद चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दे हनुमान चालीसा का पाठ किया। ये लोग 19 साल पहले मृत सब्जी बेचने वाली महिला चमारीन बाई सोनकर को जीवित होना बताकर अपने चार भांजो रंजीत, मंजीत इंद्रपाल, हरपाल व जेल में बंद आईएएस अनिल टूटेजा के साले व रिश्तेदारों के नाम पर फर्ज़ी दस्तावेज तैयार कर चंगोराभाठा की बेशकीमती जमीन रजिस्ट्री कराने के आरोपी गुरु चरण सिंह होरा व उसके रिश्तेदारों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।







