ChhattisgarhRegion

विहिप-बजरंग दल की शौर्य यात्रा व त्रिशूल दीक्षा 19 जनवरी को

Share


जगदलपुर । विहिप-बजरंग दल की शौर्य यात्रा एवं त्रिशूल दीक्षा को लेकर आज ग्राम आसना में बैठक आहुत किया गया द्य जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी उपस्थित रहें। विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक में 19 जनवरी को 2100 बजरंगियों की पथ संचलन को लेकर सभी बजरंगीयों मे उत्साह है। त्रिशूल दिक्षा के विषय मे सभी बजरंगियों को जानकारी दी गईं एवं सभी बजरंगियों को इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ के भाग लेने की अपील की गईं है।
बैठक मे बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम सिंह द्वारा 19 जनवरी को आयोजित होने वाली शौर्य यात्रा एवं त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया, साथ ही धर्मांतरण को रोकने एवं संगठन को मजबूत करने हेतु सभी को सजग रहकर कार्य करने एवं संगठित रहने हेतु कहा गया है द्य बैठक में आसना के बजरंगी साथी जशवंत जोशी, लक्ष्मीकांत पानीग्राही, यशवन्त पानीग्राही, अमित ठाकुर, बलराज यादव, डीलेश ठाकुर, लखेश्वर बघेल, अक्षय पानीग्राही, मुकेश जोशी, जितेंद्र जोशी, हितेश पानीग्राही, छबीलेश्वर पानीग्राही, डालेंद, हेमराज ठाकुर, मनीष ठाकुर, लचींद्र, युवराज, रोहित ठाकुर, क्रिश ठाकुर, कमलेश देहारी सहित सभी बजरंगी साथी उपस्थित रहें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button