Madhya Pradesh
18 लाख के वाहन जब्त, फर्जी फाइनेंसिंग में 4 गिरफ्तार

शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी वाहन फाइनेंसिंग के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह गरीब और भोले-भाले आदिवासियों के नाम पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों का फाइनेंस कराकर उन्हें बेच देता था। फरियादी अनवर अली की शिकायत पर की गई जांच में सामने आया कि आरोपी एजेंटों के माध्यम से फाइनेंस कराते, डाउन पेमेंट स्वयं देते और बाद में वाहन औने-पौने दामों में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 18 लाख रुपये कीमत के 14 वाहन जब्त किए हैं। एसपी रामजी श्रीवास्तव के अनुसार फाइनेंस कंपनियों और एजेंसियों से जुड़े लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।







