Madhya Pradesh

वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर वीडी शर्मा की यूनिटी पद यात्रा”

Share

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर खजुराहो सांसद वीडी शर्मा यूनिटी पद यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा आज राजनगर विधानसभा के ललपुर से शुरू होकर तलगांव, भभुआ होते हुए चंदला विधानसभा तक जाएगी। सांसद प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलेंगे। पद यात्रा में राजनगर विधायक अरविन्द पटेरिया और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नंदिता पाठक भी शामिल हैं। खजुराहो लोकसभा की सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में यह पद यात्रा आयोजित की जाएगी।

पद यात्रा के दौरान राजनगर विधायक अरविन्द पटेरिया ने पूर्व की सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि वल्लभ भाई पटेल के साथ दुर्व्यवहार हुआ और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण नेहरू को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया, जिसका परिणाम आज हमें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कश्मीर और धारा 370 जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए इसे इसके उदाहरण के रूप में बताया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button