Chhattisgarh

वीबी जी राम जी’ रिफॉर्म से मनरेगा और कृषि में सुधार

Share

डोंगरगढ़, राजनांदगांव में अखिल भारतीय विश्वगुरु जैनाचार्य विद्यासागर समाधि स्मारक महोत्सव में शामिल होने के लिए एक दिवसीय प्रदेश प्रवास पर आए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ‘वीबी जी राम जी’ रिफॉर्म के माध्यम से मनरेगा की कमियों को दूर किया जा रहा है और सरकार 125 दिन की रोजगार गारंटी देने के साथ गरीबी मुक्त और स्वावलंबी गांव बनाने के अपने संकल्प को पूरा कर रही है। कृषि मंत्री ने मिलावटी कीटनाशक (पेस्टीसाइड) और सीड एक्ट के तहत हो रही शिकायतों के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि जनता से सुझाव लेकर नए एक्ट को लागू किया जा रहा है। इसके अलावा, भारत और यूरोपीयन यूनियन के बीच हुए महत्वपूर्ण समझौते पर उन्होंने गर्व जताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का विकास तेज गति से हो रहा है, चावल उत्पादन में भारत पहले स्थान पर पहुँच चुका है और कृषि विकास दर हरित क्रांति के दौर से भी अधिक है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button