उत्तर विधायक ने कहा, लालच देकर धर्मान्तरण कराने वालों की होगी पिटाई

रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि जो लालच देकर धर्मांतरण कराएगा, उसे मारपीट कर भगाया जाएगा। इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तीखा हमला किया। पीसीसी चीफ ने कहा कि क्या बीजेपी के पास सेना की कमी हो गई है, जो अब भगवान जगन्नाथ का सहारा लेना पड़ रहा है। गौरतलब है कि आज सुबह विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण करने वालों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जो प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएगा, उसे पीटा जाएगा। राम सेना के साथ अब हमारी जगन्नाथ सेना भी है। धर्म परिवर्तन कराने वालों को प्रदेश से मारपीट कर भगाया जाएगा। राज्य में जल्द ही जगन्नाथ सेना हर क्षेत्र में एक प्रतिनिधि नियुक्त करेगी।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के पास पहले से ही बजरंग दल, आरएसएस, हिंदू सेना और न जाने कितनी सेना है। क्या ये सब कम पड़ गए जो अब भगवान जगन्नाथ के नाम पर सेना बना ली है? इस तरह की सेना खड़ी कर भाजपा जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहती है, बीजेपी चाहे हजारों सेना बना ले, लेकिन इन सभी घटनाओं से जनता के सामने बीजेपी बेनकाब हो चुकी है। .
बजरंग दल द्वारा कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा पर भी निशाना साधा। दीपक बैज ने कहा कि क्या बीजेपी के अनुसांगिक संगठनों को दादागिरी और दंगा करने की खुली छूट दे दी गई है? क्या ये संगठन कानून से ऊपर हैं?

