ChhattisgarhPolitics

उत्तम जायसवाल बन सकते हैं नए प्रदेश अध्यक्ष…..आप छत्तीसगढ़ में बड़ा सियासी बदलाव हटाए गये गोपाल

Share

रायपुर।आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ संगठन में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू को केंद्रीय नेतृत्व ने हटा दिया है, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
पिछले तीन महीनों से उत्तम जायसवाल को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस दौरान संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जिलों में संगठन विस्तार को लेकर जायसवाल की भूमिका को शीर्ष नेतृत्व ने गंभीरता से नोटिस किया है।
सूत्रों का दावा है कि उत्तम जायसवाल के संगठनात्मक प्रदर्शन और सक्रिय नेतृत्व को देखते हुए आने वाले समय में प्रदेश की कमान पूरी तरह उनके हाथों में सौंपी जा सकती है।
पार्टी के अंदरखाने से मिल रही जानकारी के मुताबिक, आगामी चुनावी रणनीति और जमीनी स्तर पर संगठन को धार देने के लिए नेतृत्व में यह बदलाव अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बदलाव आम आदमी पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ में नई दिशा और नई रणनीति की शुरुआत हो सकता है, जिसका असर आने वाले दिनों में प्रदेश की सियासत पर साफ तौर पर दिखाई देगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button