International

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन फिर हुए कोरोना पॉजिटिव

Share

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। चुनावी रैली के दौरान उनके संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक लास वेगास में बीते बुधवार को उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चुनावी रैली की थी, रैली के बाद जब वो सभा से बाहर निकले, तभी उनकी तबियत खराब होने लगी थी, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में चेक अप कराया तो कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

जो बाइडेन के संक्रमित होने के बाद अब डेमोक्रेटिक पार्टी को अपने चुनावों के प्रचार की चिंता सताने लगी है। क्योंकि बाइडेन के कोरोना संक्रमित होने के बाद चुनाव प्रचार को रद्द कर दिया गया है।

राष्ट्रपति का बुधवार दोपहर लास वेगास में यूनीडोस कार्यक्रम में अभिभाषण था। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘बाइडन में हल्के लक्षण हैं। उनकी श्वसन दर 16, शरीर का तापमान 97.8 डिग्री फारेनहाइट और पल्स ऑक्सीमेट्री 97 प्रतिशत है, जिसे सामान्य माना जाता है। राष्ट्रपति को पैक्सलोविड की पहली खुराक दे दी गई है। वह रेहोबोथ में अपने आवास पर एकांतवास में रहेंगे।”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button