अमेरिका का F-35 लड़ाकू विमान क्रैश

वाशिंगटन। अमेरिका अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अमेरिकी नौसेना का F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में विमान के पायलट ने सफलतापूर्वक इजेक्ट कर लिया है। यह घटना बीते दिन की है। अमेरिकी नौसेना विमान क्रैश होने के बारे में एक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, बुधवार को कैलिफोर्निया में नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास एक अमेरिकी नौसेना का F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसे के वक्त पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया और शाम लगभग 6:30 बजे हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जो F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ उसे स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF-125 को सौंपा गया था, जिसे “रफ़ रेडर्स” के नाम से जाना जाता है। VF-125 एक फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन है, जो पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षण देने के लिए जिम्मेदार है।
F-35 लड़ाकू विमान के क्रैश होने की ये घटना नेवल एयर स्टेशन लेमूर में हुई है। लेमूर मध्य कैलिफ़ोर्निया के फ्रेस्नो शहर से 64 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।
